Om Jai Jagdish Hare Slokam In Marathi – Sai Aarthi

Click Here for Om Jai Jagdish Hare slokam Meaning in English

 ॥ Om Jai Jagdish Hare Aarti in Marathi ॥

Om Jaya Jagadeesha Hare
ओम जय जगदीश हरे,
स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्त जानो के संकट,
भक्त जानो के संकट,
कश्नमे मी दुर करे ।
ओम जय जगदीशा हरे ॥ 1 ॥

जो ध्याव फाळ पाव,
दुख-बिन से मना का,
स्वामी दुख-बिन से मना का।
सुख संपती घर आवे,
सुख संपती घर आवे,
कसस्टा मिट्टे तन का ।
ओम जय जगदीशा हरे ॥ 2 ।

मात पिताता तुम मेरे,
शरण गहू किस्की
स्वामी शरण गहु मैम किस्की ।
तुम बिन और ना दूजा,
तुम बिन और ना दूजा,
आस करुरु माई जिस्की ।
ओम जय जगदीश हरे ॥ 3 ॥

तुम पुराण परमात्मा,
तुम अंतारायआमि,
स्वामी तुम अंतरायआमि ।
परब्रह्म परमेश्वर,
परब्रह्म परमेश्वर,
तुम सब के स्वामी ।
ओम जय जगदीश हरे ॥ 4 ।

तुम करुणा के सागर,
तुम पलान-कर्ता,
स्वामी तुम पलान-कर्ता ।
माई मुरख फाला-कामी
माई सेवक तुम स्वामी,
कृपा करो भरता – ।
ओम जय जगदीश हरे ॥ 5 ॥

See Also  1000 Names Of Sri Shirdi Sainatha Stotram In Tamil

तुम हो एक अगोकर,
सबके प्रण-पति,
स्वामी साबके प्रण-पति ।
किस विध मिलू दयामय,
किसा विध मिलु दयाम,
तुमको मै कुमती ।
ओम जय जगदीश हरे ॥ 6 ॥

दीना-बन्धु दुख-हरता,
ठाकूर तूमा मेरे,
स्वामी रिक्षक तुम मेरे ।
आपने हाथ उत्थान,
आपणे शरण लागगा
द्वार पडदा तेरे ।
ओम जय जगदीश हरे ॥ 7 ॥

विसे-विकार मिट्टाओ,
पाप हारो देवा,
स्वामी पाप हरो देवा – ।
रद्धा भक्ती बधाव,
श्रद्धा भक्ती बधाव,
संतन की सेवा – ।
ओम जय जगदीश हरे ॥ 8 ॥

– Chant Stotra in Other Languages –

Sri Shirdi Sai Baba – Om Jai Jagdish Hare in SanskritEnglishBengaliGujaratiKannadaMalayalamOdiaTeluguTamil